Tuesday, April 25, 2017

स्कूल निरीक्षण पर फर्जी नाम व हाजिरी सामने आए: जांच के आदेश दिए

चुनाव और बच्चों की परीक्षा के कारण काफी दिनों बाद स्कूल के औचक निरीक्षण पर गया। आज आलोक भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल, खुरेजी खास का इंस्पेक्शन करने पहुंचा। ये सरकार से सहायता प्राप्त लेकिन प्राइवेट स्कूल है। बच्चों से बात की तो पता चला कि यहां भी सिक्योरिटी गाड् र्स, ड्राइवर्स, ठेली वाले, मजदूरों इत्यादि के बच्चे पढ़ते हैं। प्राइवेट मैनेजमेंट होने के बावजूद इसकी हालत सरकारी स्कूलों से भी खराब थी। मुझे दुख होता है कि गरीब बच्चो को पढ़ाने के नाम पर हम इन बच्चों के भविष्य के साथ ही खिलवाड़ नहीं कर रहे बल्कि देश के भविष्य के साथ भी खिलवाड़ कर रहे हैं।
टीचर्स के हाजिरी रजिस्टर पर फर्जी हाजिरी या बच्चों के फर्जी दाखिले दिखाकर किताबें, यूनिफॉर्म, स्कॉलरशिप लेने का धंधा यहां खुलेआम चलता दिखा। सारे तथ्य विभागीय जांच के बाद सामने आएंगे।
सबसे हैरानी और दुख देने वाली बात ये थी कि छठीं क्लास की हाजिरी रजिस्टर में सिर्फ 12 बच्चों के नाम थे। इनमें से भी 10 बच्चे पिछले पूरे साल स्कूल नहीं आए। इन बच्चों का दाखिला फॉर्म निकलवाकर जब पैरेंट्स से बात की तो पता चला कि एक बच्चा पिछले 4 साल से प्राइवेट स्कूल में पढ़ रहा है। एक और बच्चे के पिता ने बताया कि इस स्कूल में दाखिले के लिए फॉर्म तो भरा था लेकिन स्कूल ने दाखिला देने से मना कर दिया था। स्कूल के कागजों के मुताबिक ये सारे बच्चे इसी स्कूल के छठवीं क्लास में पढ़ते हैं। आश्चर्यजनक बात ये भी थी कि जिन पैरेंट्स से बात हुई उन सबके बच्चे पास के एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ते हैं। सारे मामले की सघन जांच की जरूरत है। मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।