Thursday, November 10, 2016

जब जीरो दिया मेरे भारत ने…

हम बड़ी शान से कहते हैं कि शून्य की खोज भारत ने की। डेढ़ हजार साल पहले आर्यभट्ट ने शून्य की खोज की। लेकिन साहब! शून्य की खोज के डेढ़ हजार साल बाद तक हमने क्या किया? हमने गाना गाया - जब जीरो दिया मेरे भारत ने दुनिया को तब गिनती आई। हम गाना गाकर खुश होते रहते हैं। शून्य की खोज भारत ने की थी। लेकिन हमने इसका इस्तेमाल नहीं किया। आज इसी शून्य में अमेरिका और यूरोप के वैज्ञानिकों ने पूरा साइबर वल् र्ड खड़ा कर दिया है। और हम क्या कर रहे हैं? हम, हमारे यहां के बेस्ट टैलेंटेड बच्चे, उनके द्वारा खड़े किए साइबर वल् र्ड में नौकरियां कर रहे हैं। और अपने अतीत के सामने अगरबत्तियां लेकर खड़े हैं, उसकी आरती उतार रहे हैं।

No comments:

Post a Comment